संकाय

राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान के संकायों ने भारत में तथा विदेशों के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में अध्ययन तथा कार्य किया है। सार्वजनिक एवं निजी संगठनों के साथ इनकी संयुक्तता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन्हें अध्ययन कक्ष में एवं इनके शोध कार्य में प्रासंगिक प्रबंधन मुद्दों को लाने के लिए मदद करती है। यह एक प्रकार के विभिन्न कार्यक्रमों के विकास के लिए एक असाधारण वातावरण का सृजन करते हैं, जो जटिल वित्तीय प्रबंधन मुद्दों के विश्लेषा के लिए ठोस सिद्धान्त बना सकते हैं।

नियमित संकाय के अलावा रा.वि.प्र.सं. के पास विभिन्न सेवाओं से प्रतिनियुक्ति पर विशिष्ट अतिथि संकाय, प्रतिष्ठित सलाहकार एवं संकायगणों की विस्तृत संख्या है।